कोरिया 30 जून 2020/ कृषि विभाग के उप संचालक ने आज यहां बताया कि चालू खरीफ मौसम में किसान अपनी आवष्यकतानुसार आदान सामग्री जैसे- बीज, उर्वरक एवं कीटनाषक दवाओं का क्रय सहकारी एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से कर रहे हैं। उन्होंने निजी विक्रताओं से आदान सामग्री क्रय करते समय क्रय सामग्री की पक्की रसीद प्राप्त करने किसानों से अपील की है। जिससे विक्रेताओं द्वारा कृषकों को पंजीकृत एवं गुणवत्तायुक्त आदान प्रदाय किया जा सके। विक्रेताओं द्वारा पक्की रसीद नहीं प्रदाय करने की स्थिति में षिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरूध्द अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
✍ क्रय सामग्री की पक्की रसीद प्राप्त करने किसानों से अपील….
सामग्री क्रय करते समय क्रय सामग्री की पक्की रसीद प्राप्त करने किसानों से अपील की है।