हजारों एकड़ सरकारी भूमि पर हैं दबंगों का कब्जा
कलेक्टर ने स्वीकार सरकारी भूमि में हुई अफरा तफरी
भूमि हीन किसानों को आवंटित जमीन कलेक्टर की बिना अनुमति के कर दी गई बिक्रय
तत्कालीन पटवारी फूलसिंह को किया जा चुका है निलंबित
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा जमीन की कीमत हजारों करोड़ रुपये
भूमिहीन किसानों को की गई थी सरकारी भूमि आवंटित
कौड़ियों के दाम हजार पांच हजार में दबंगों और दलालों ने सरकारी जमीन की कराई रजिस्ट्री
प्रदेश के बाहरी लोगों को लाखों के दामों में बेच दी सरकारी जमीन
मीडिया में चली खबरों पर कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं विधायक संजय शर्मा ने लिया संज्ञान
विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा सभा में दो बार उठाया मुद्दा
कलेक्टर न्यायालय ने सरकारी भूमि पट्टे एवं रजिस्ट्री की निरस्त
84 हेक्टेयर भूमि के पट्टे किये निरस्त सरकारी भूलेख में दर्ज करने के दिये आदेश
वाकी जमीनों पर कलेक्टर-SDM-तहसीलदार न्यायालय में चल रही जाँच
✍ नरसिंहपुर जिले का सबसे बड़ा घोटाला उजागर………
दबंगों और दलालों ने सरकारी जमीन की कराई रजिस्ट्री