Home प्रशासन ✍ क्वांरनटाइन में कोरोना को लेकर द्वेश पूर्ण निगेटिव को पाॅजटिव भी...

✍ क्वांरनटाइन में कोरोना को लेकर द्वेश पूर्ण निगेटिव को पाॅजटिव भी बना सकते है…………….

आज प्रशासन की लापरवाही से चिरमिरी में कोरोना बढता जा रहा है और जिनको नही होता उनको भी कोरोना महामारी का शिकार बता दिया जाता है. व कार्यवाही करने की धमकी भी दी जाती है


कोरिया जिले मे पुलिस विभाग एवं अधिकारीगढ जनता को इतना प्रताडित कर रहे है कि जनता इतनी त्रस्त हो चुकी है कि क्वांरनटाइन में लोगों को लेजाकर जबरजस्ती डाल रहे है जबकि डाक्टरों द्वारा जांच कराना चाहिए जांच ना कराकर वे स्वयं बोल देते है कि आपको कोरोना हो गया है पुलिस प्रशासन व अधिकारीगढ कहते है कि आप किसी से बात कर रहे थे तो आपको कोरोना हो गया है ये लोग कोरोना को मजाक बना लिए है कहते है कोरोना के लिए राज्यशासन द्वारा पैसे के लिए पुरी व्यवस्था सभी जगह की गई है जबकि क्वांरनटाइन में भी लोगो के लिए न साफ-सफाई न सही खाने की व्यवस्था है एैसे मे लोगों का रहना दुभर हो गया है पर कोरिया जिलें में हर ब्लाकों में कोरोना महामारी को लेकर बंदर बाट हो रहा है लोगों के साथ छल हो रहा है स्वास्थ विभाग मे मास्क व सेनेटाइज देखने को नही मिलेगा जिन्हे कोरोना है वह लोग तो स्वतंत्र घूम रहे है और जिनको कोरोना नही है उसे पुलिस प्रशासन कोरोना महामारी का नाम देकर द्वेश पूर्ण परेशान कर रहा है जिससे जनता काॅफी त्रस्त हो चुकी है कोरिया जिले के विधायकों कों भी फोन किया जाता है तो फोन तक नही उठाया जाता और विधायक फोन उन्हीं का उठाते है जो झूठे समाचार बनाकर लगाते है व उनकी झूठी प्रसंशा करते है बस उन्ही लोगों का फोन विधायक उठाते है एैसे विधायक माननीय टी ़एस ़सिहदेव से संस्कार ले कि एक फोन नही उठ पाने पर काॅल बैक भी करते है क्योकि माननीय टी ़एस ़सिहदेव को परिवार के संस्कार मिले हुए है कि जनता की सेवा निस्वार्थ की जाती है व सभी को एक समान देखा जाता है
सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि कोरिया कलेक्टर व पुलिस प्रशासन को भ्रमित करके फर्जी बिल लगाकर पैसा निकाला जा रहा है यह जांच का विषय है यहां तक की प्रशासन द्वारा अपने-अपने पद की धमकी भी दी जाती है कि आपको धारा 188 में बुक कर दिया जाएगा आज प्रशासन की लापरवाही से चिरमिरी में कोरोना बढता जा रहा है और जिनको नही होता उनको भी कोरोना महामारी का शिकार बता दिया जाता है इसी प्रकार कांग्रेस के नेता जिसे चाहते है उसी को प्रशासन परेशान करना चालू कर देता है कोरोना ना होने पर भी क्वांरनटाइन को लेकर कार्यवाही करने की धमकी भी दी जाती है इस कोरोना महामारी का जिम्मेदार कोरिया प्रशासन होगा जिसकी जानकारी मानव अधिकार रायपुर को भी मोबाइल द्वारा अवगत कराया गया है कि इसी तरह प्रशासन लोगों को द्वेश पूर्ण कोरोना महामारी को लेकर प्रताडित कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here