Home वायरस मालिक ने पुलिस में नहीं दर्ज की शिकायत भूखे व्यक्ति ने खाने...

मालिक ने पुलिस में नहीं दर्ज की शिकायत भूखे व्यक्ति ने खाने की दुकान तोड़ खाया खाना ……..

फुटेज में वह स्टॉल का दरवाजा तोड़ते हुए, रसोई में जाते हुए

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगे लॉकडाउन ने गरीबों के जीवन को तबाह कर दिया है। शहरों में रोजगार के बंद होने की वजह से हर रोज कमाने खाने वाले मजदूरो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र के यवतमाल में भूख से तड़प रहे एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे मौजूद खाने की स्टॉल को तोड़कर उसमें से खाने की चीजें और दुकान में रखी नकदी को लेकर चला गया। शनिवार को एक अधिकारी ने बताया कि घटना यवतमाल के गांधी चौक के ‘झुनका भाकर’ की है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को स्टॉल का दरवाजा तोड़ते हुए देखा गया है। फुटेज में वह स्टॉल का दरवाजा तोड़ते हुए, रसोई में जाते हुए और झूनका भकरी और सेव भाजी खाते हुए दिख रहा है।
इसके बाद बाहर निकलते हुए वह दुकान के कैश काउंटर से पैसे निकाल ले गया। दुकान के मालिक राजेश मोर ने बताया कि उन्होंने पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि वह आदमी भूखा था और जो उसने पैसे लिए, वो कोई बड़ी राशि नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here