टिड्डीदल मप्र पहुँच चुका है, दल 6 कि.मी.चौड़ा और 16 कि.मी.लंबा है,जहां जहां जिस फसल पेड़ पौधों से गुजरेगा वहां वहां सब बर्बाद हो जाएगा,राजस्थान से आया यह टिड्डी दल बीते चार-पांच दिन से मप्र में कहर बरपा रहा है,मालवा व ग्वालियर अंचल में फसलें व पेड़-पौधों की पत्तियां चट करने के बाद रविवार को इसने सीहोर, होशंगाबाद व छतरपुर व आसपास के जिलों में हमला बोला था।।।
✍ फसल पेड़ पौधों से गुजरेगा एक आफत और……….
टिड्डी दल बीते चार-पांच दिन से मप्र में कहर बरपा रहा