Home समस्या मांधाता विधायक को सौपा ज्ञापन 44डिग्री में गर्म पानी पीने को मजबूर………..

मांधाता विधायक को सौपा ज्ञापन 44डिग्री में गर्म पानी पीने को मजबूर………..

विधायक ने परियोजना के अफसरो को फोन लगाकर श्रमिको की समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया


ब्रेकिंग न्यूज़ पुनासा
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना मे यूनिट नम्बर 3 एवं 4 मे ऐश हेण्ड रैलिंग का काम कर रही मेलको इंडिया प्रा0 लि0 मे काम करने वाले कुशल अकुशल एवं अर्धकुशल मजदूरो ने कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हेेै । ये सभी श्रमिक मांधाता विधायक नारायण पटेल से मिले । उन्हे समस्या का ज्ञापन सौपा । विधायक ने परियोजना के अफसरो को फोन लगाकर श्रमिको की समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया श्रमिको ने यह यह बताई समस्या
1 श्रमिको को वेतन विलम्ब से दिया जाता है प्रतिमाह 08 से 10 तारीख तक वेतन भुगतान करायाजाये ।
2 साईड इंचार्ज व्दारा बिना कारण बताये अधिकांस श्रमिको का वेतन 500 से लेकर 2000रू0 काटा जा रहा है इस पर रोक लगाई जाये ।
3 जो श्रमिक अन्याय पर विरोध करते है उनकेा प्रताडित किया जा रहा है श्रमिको की प्रताडना को बन्द कराया जाये
4 श्रमिक दिन भर पसीना बहाते है लेकिन 44डिग्री मे उनको गर्म जल पीकर प्यास बुझाना पड रही हेै नली से मिलने वाला पानी दिन भर गर्म रहता है इसको पीकर श्रमिको के बीमार पडने का खतरा है इस कारण ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराया जाये ।
5 कोरोना संक्रमण को देखते हुये सेनेटाईजर एवं मास्क की सुविधा प्रदान की जाये
श्रमिको के आरोपो पर कम्पनी के साईड इंचार्ज प्रलय मन्ना से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होने मोबाईल काल रिसिव नही की । उधर मजदूरो ने बताया कि मनमानी और अन्याय श्रमिक शोषण को रोकने के लिये परियोजना के कार्यपालक निदेशक एवं पुनासा एसडीएम को कल ज्ञापन प्रस्तुत कर समस्या निवारण का अनुरोध करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here