Home वायरस दबोह के रिनिया गाँव में निकला कोरोना पॉजिटव………

दबोह के रिनिया गाँव में निकला कोरोना पॉजिटव………

पॉजिटिव आये व्यक्ति को एम्बुलेंस से भिण्ड भेजा गया

परिवार समेत अन्य 2 लोगो की जांच सेम्पलिंग के लिए भेजी

💥दबोह-
कोरोना वायरस महामारी लगातार अपना कहर बरसा रही है वो वहीं रोजाना देशभर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है।मामला भिण्ड जिले के दबोह क्षेत्र के ग्राम रिनिया का है जहां पर मुम्बई से आये युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।रिपोर्ट पॉजिटिव आते है मानो क्षेत्र व गाँव में हलचल मच गई तो वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मय प्रशासनिक बल के रिनिया गाँव जा पहुंची वहां पहुंचकर पॉजिटिव आये व्यक्ति को एम्बुलेंस से भिण्ड भेजा गया तो वहीँ स्वास्थ्य विभाग के पॉजिटिव आये व्यक्ति के परिवार के संदिग्ध पांच लोग व दबोह वार्ड नम्बर 13 से दो लोगों को भिण्ड जिला अस्पताल एम्बुलेंस की मदद से भेजा।मेडिकल ऑफिसर डॉ.निशान्त यादव ने बताया कि पॉजिटिव आये व्यक्ति के परिवार व दबोह से सम्पर्क में आये दो संदिग्ध लोगो को भिण्ड अस्पताल भेज कर सेम्पलिंग के लिए भेजा गया है।सातो लोगो की रिपोर्ट आने के बाद निगेटिव-पॉजिटिव की पहचान की जा सकेगी।

नगर परिषद ने दिखाई सतर्कता,एरिया को कराया सेनेटाइज

दबोह के रिनिया गाँव मे निकले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले दबोह वार्ड नम्बर 13 के दो संदिग्ध व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग ने सेम्पलिंग के लिए भेजा तो वहीं मुख्य नप अधिकारी एन आर खेंगर ने सतर्कता दिखाते हुए सेम्पलिंग के लिए गए वार्ड नम्बर 13 के व्यक्तियों के घरो से लेकर आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कराया।यहां बताना मुनासिब होगा कि बीते रोज भी नप द्वारा नगर को सेनेटाइज कराया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here