राम विश्वकर्मा
मध्य प्रदेश
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में साउथ व नार्थ शहर के थानों के कंटेनमेंट क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल व वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है, साथ ही ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा 3 सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स से live वीडियोग्राफी कर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है। उक्त व्हीकल्स में 4-4 कैमरे लगे है जी लाइव रिकॉर्डिंग के माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से मॉनिटर किये जाते है। साथ ही live वीडियोग्राफी कर नजर रखी जा रह है, जो काफी कारगर साबित हो रहा है। उक्त क्षेत्रों में उक्त व्हीकल्स की सायरन व कैमरे के कारण लोग लॉक डाउन का सख्ती से पालन कर रहे है।
पेट्रोलिंग व सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स के अलावा मुख्यतः कंटेनमेंट क्षेत्र में ड्रोन से सतत निगाह रखी जाकर किसी भी प्रकार की गतिविधियों न हो इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है, साथ ही थाना क्षेत्र के ऊंचे भवनों एवं रहवासी क्षेत्रों में छतों पर कोई गतिविधि न हो इसके लिए नियमित निगरानी की जा रही है। थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण चौराहों व क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरा द्वारा लॉक डाउन का पालन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में भी ड्रोन का उपयोग विशेष रुप से किया जा रहा है।