राम विश्वकर्मा
बड़वानी
Voice over 01 बड़वानी- रेदासमार्ग बड़वानी में आज स्कूली छात्राओ ने मकान मालिक पर बंधक बनाने का आरोप लगाया छात्राओ का कहना है के हम घरेलु सामान लेने आये तो मकान मालिक ने किराया न देने के कारण बंधक बना लिया वन्ही मकान संचालक का कहना है पिछले 3 माह से इन्होंने किराया नही दिया और आज घरेलू सामान लेने आ गई अब ये सामान ले जाएंगी तो किराया कौन देगा इनसे पैसे मांगे तो कहते है सरकार ने किराया माफ़ करने को बोला है अब अगर इनका किराया माफ़ है तो हम मिडिल क्लास फेमेली क्या करेंगे हमारा तो परिवार ही किराए पर चलता है हमे भी क़िस्त देना है अगर सरकार इनका किराया माफ़ करने का बोलती है तो हमारी भी क़िस्त माफ़ करे इस विवाद के बाद मामला पुलिस तक जा पंहुचा हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षो को समझाइस देकर मामला शांत किया