नरसिंहपुर
नर्मदा प्रसाद प्रजापति को बताया लापता
अब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति के क्षेत्र में पोस्टर लगना शुरू हो गए हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में वहां की जनता और मतदाताओं की ओर से पोस्टर गली-गली चिपकाए गए हैं। इनमें श्री प्रजापति को लापता बताया गया है।कोरोनावायरस महामारी के चलते जब आम आदमी को अपने नेताओं की आवश्यकता है तब वह अपने क्षेत्रों से नदारद देखने को मिल रहे हैं। विरोधियों और क्षेत्रीय बाशिंदों ने भी नेताओं को एक्सपोज करने का तरीका पोस्टर लगाकर निकाला है।ज्ञात ही है कि इसी प्रकार के पोस्टर छिंदवाड़ा में वहां के विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ को लेकर लगाए जा चुके हैं। उन्हें भी वहां की गली गली में चस्पा पोस्टरों में लापता करार दिया गया था। अब नर्मदा प्रसाद प्रजापति का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गोटेगांव के मतदाताओं नागरिकों की ओर से छपा हुआ है
चिट्ठी ना कोई संदेश
न जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चलें गये। बताया जा रहा है कि जब से नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है तभी से वे अपने क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए। इस पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, यह सब अपने-अपने क्षेत्रों से गोल हैं। उन्होंने कहा है कि सब के सब कांग्रेस नेता सामाजिक सरोकार से कोसों दूर हैं।