नरसिंहपुर काग्रेंस ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत के परिजनों पर हरिजन एक्ट व अन्य धाराओं में पंजीबद्ध मामले को लेकर, आज काग्रेंस के बड़े नेता एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आकर ज्ञापन दिया।
जिसमें कहा गया कि नरेंद्र राजपूत के परिजनों के विरूद्ध नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल ने स्वयं थाने जाकर मामला पंजीबद्ध कराया। जोकि राजनीतिक दबाव व दुर्भावनापूर्ण दर्ज कराया गया है।
काग्रेंस नेताओं ने नरेंद्र राजपूत के परिजनों पर हरिजन एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज मामले को हटाने की मांग की है।
गौर तलब है कि विगत दिनों ही थाना स्टेशनगंज अंतर्गत संजय पासवान की शिकायत पर स्वयं नरसिंहपुर विधायक व पूर्व राज्यमंत्री जालमसिंह थाने पहुँचे और संजय पासवान के समर्थन में आकर नरेन्द्र राजपूत के परिजनों पर हरिजन एक्ट व अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कराया।
और मीडिया में बयान दिया था कि संजय पासवान जोकि नरेन्द्र राजपूत के यहाँ काम करता था और पैसे के लेन देन के चलते संजय पासवान की बुरी तरह नरेन्द्र राजपूत के परिजनों ने पिटाई की और नरेंद्र राजपूत ने पीड़ित के घर जाकर उसे धमकाया डराया गया कि शिकायत वापस ले लो,
इस मामले को लेकर आज काग्रेसी एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुँच गये। और नरेंद्र राजपूत और उनके परिजनों के ऊपर लगे आरोपों को मीडिया के सामने नकार दिया गया।
ज्ञापन देते समय काग्रेंस जिला अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, लाखन पटेल, सुनील जायसवाल, देवेन्द्र पटेल, मनोहर साहू, अस्सू नेमा, रोहित पटेल, अमित गोलू राय सहित अन्य नेतागण मौजूद थे।
अब देखना होगा कि हाई-प्रोफाइल मामले में अब आगे क्या होगा।
वशिष्ट टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट नरसिंहपुर