Home छत्तीसगढ़ सत्ता के धोष में चल रहा प्रशासन ………

सत्ता के धोष में चल रहा प्रशासन ………

अनूपपुर से बैकुण्ठपुर ले आया था रात भर घर मे रहा फिर सुबह किसी वन विभाग के अधिकारी पर दबाव बनाकर नर्सरी में रूका हुआ था

बैकुण्ठपुर कोरिया में जिला अध्यक्ष नजीर अजर के भतीजे मो.तोशिफ जो कि दिल्ली से रेडजोन में अनूपपुर आये जो कि अनूपपुर से बाईरोड मनेन्द्रगढ़ के निवासी फिरोज अहमद पिता जब्बार हुशैन जो कि स्टेट बैंक मनेन्द्रगढ़ के पास रहता है जो कि अनूपपुर से बैकुण्ठपुर ले आया था रात भर घर मे रहा फिर सुबह किसी वन विभाग के अधिकारी पर दबाव बनाकर नर्सरी में रूका हुआ था जब नर्सरी रामपुर में घूमने फिरने लगा तो रामपुर के रहवासियों एवं सरपंच ने इसका ऐतराज किया तब सचिव ने उच्च अधिकारी को नाम सहित जानकारी दिया जानकार सूत्र बताते है कि वो किसी प्राईवेट या शासकीय संस्था में चाचा का सत्ता का प्रभाव जमाकर प्रशासन ने कोरोनटाइन में क्यो नही डाला गया जो कि व्यक्ति रेड जोन से आया था जीता जागता प्रमाण चिरमिरी है जो विनय जायसवाल का नजदीकी व्यक्ति माना जाता है जिसको प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक की अनुशंसा पर छ.ग. के बाहर से अपनी पत्नि को लेकर आया था प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक के सेविंग व मसाज करना बताया जा रहा है जबकि थोड़ी सी भूल में चिरमिरी में वो व्यक्ति क्रिकेट एवं सैकड़ों लोगो के संपर्क में रहा होगा। विधायक की चूक कहे या नादानी एैसे विधायक जो कि समाज में इतना बड़ा खेल खेल सकते है एैसे विधायक जनता के कितने हमदर्द होगें। पर जानकार सूत्र बताते है विधायक के छोटू भैइया जो बड़ी बड़ी बातों का पुलंदा वाट्सअप पर बनाते है जो कि सच्चाई एक प्रतिशत नही होती है और इनके साथ दलालो की संख्या दर्जनो है अब देखा जाये कही रैली की जरूरत पड़ जाये तो दलाल ही दलाल नजर आयेगे जिनकी उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष से उपर नही है जबकि करोना को लेकर विधायक को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए पर ऐसा नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here