भोपाल
जहांगीराबाद में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा
By shabdghosh – 16 May 2020 047
jahangirabad hotspot
भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद (Jahangirabad) क्षेत्र में 50 हजार लोगों पर संक्रमण (Corona )का खतरा मंडरा रहा है। लगातार मरीजों (Corona Patient) के मिलने के बाद अब इस इलाके में कम्युनिटी स्प्रेड का भी खतरा बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। शनिवार सुबह 45 नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 984 हो गई है।
राजधानी भोपाल में पिछले 10 दिनों में करीब 400 नए पॉजिटिव मामलों ये बताते हैं कि जिले में कोरना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़ा हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) बना राजधानी के जहांगीराबाद में अब तक ढाई सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। इस तरह जिले के 25 फीसदी मामले सिर्फ हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से है। इस क्षेत्र में रह रहे करीब 12 हजार परिवारों के 50 हजार से अधिक लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।