Home घटना ✍ लौट रहे श्रमिक की रास्ते में अटैक से मौत……….

✍ लौट रहे श्रमिक की रास्ते में अटैक से मौत……….

किसी की सड़क दुर्घटना से मौत हो रही है तो किसी मजदूर की रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से जान जा रही

सागर। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग साधनों से या पैदल ही घरों को लौट रहे श्रमिकों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। किसी की सड़क दुर्घटना से मौत हो रही है तो किसी मजदूर की रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से जान जा रही है। शुक्रवार को गढ़पहरा में फोरलेन सड़क पर एक श्रमिक की अटैक से मौत हो गई। मृतक सतना जिले के सिमरा गांव थाना अमधरा तहसील मैहर जिला सतना का निवासी बताया गया है।

जानकारी के अनुसार सतना जिले के मैहर निवासी राकेश पिता बल्देव कुशवाहा उम्र 23 साल, रामसुशील कुशवाहा और पुष्पराज विश्वकर्मा तीनों मुंबई की किसी फैक्ट्री में काम करते थे। तीन दिन पहले वे अलग-अलग साधनों से मैहर के लिए निकले थे। भोपाल तक ट्रक से आए थे। बाद में दूसरे ट्रक में बैठकर फोरलेन सड़क से मैहर जा रहे थे।

शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे राकेश कुशवाहा के सीने में दर्द होने की शिकायत पर तीनों श्रमिक गढ़पहरा में ट्रक से उतर गए। वहां से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कैंट थाने के एसआई राजेंद्र शर्मा ने बताया सूचना मिलते ही डायल-100 वाहन से राकेश व उसके दोनों साथियों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां राकेश की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के शनिवार को आने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। शव मर्चुरी में सुरक्षति रखवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here