Home घटना ✍ विदिशा मे नकली नोट बनाते हुए पकङे युवक पर मामला दर्ज……….

✍ विदिशा मे नकली नोट बनाते हुए पकङे युवक पर मामला दर्ज……….

आरोपी राहुल लोधी कंप्यूटर और स्कैनर की मदद से नोट बनाता था

स्लग-नकली नोट
-लाकडाउन के साइड इफेक्ट
-आर्थिक तंगी के चलते बनाने लगा नकली नोट
-मंहगी दवाइयाँ खरीदने नहीं थे पैसे
-कंप्यूटर स्कैनर की मदद से बनाता था नकली नोट
-51000 रुपए के 200 के नकली नोट किये जब्त

Anchor-विदिशा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक कालोनी में एक युवक को नकली नोट बनाते हुये गिरफ्तार कर लिया आरोपी के पास से 51000 रुपए के 200 के नकली नोट जब्त किये…आरोपी राहुल लोधी कंप्यूटर और स्कैनर की मदद से नोट बनाता था….
व्हीओ-इसे लाकडाउन के साइड इफेक्ट कहा जाये या मजबूरी…विदिशा मे नकली नोट बनाते हुए पकङे गये युवक राहुल लोधी की कहानी यही है…पिछले 45 दिनों से चल रहे लाकडाउन मैं आर्थिक हालात इतने बदतर हो गए कि दवाई खरीदने भी पैसे नहीं बचे और नकली नोट बनाकर अपनी जरूरत पूरी की…नकली नोट बनाते हुए पकङे युवक का बंसल अस्पताल भोपाल मे इलाज चल रहा था और मंहगी दवाई खरीदने पैसे नही थे तो उसने घर पर ही कंप्यूटर और स्कैनर की मदद से नोट बनाने का काम शुरू कर दिया…पिछले एक माह से वह यह काम कर रहा था और अनेको जगह नकली नोट चला भी चुका था…आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को धर दबोचा और युवक से 51000 के नोट और कंप्यूटर स्कैनर जब्त किए है

बाइट-राहुल लोधी आरोपी

व्हीओ 2-वही पुलिस के अनुसार युवक जल्द ही पैसे वाला बनना चाहता था इसलिए उसने ऐसा काम किया है..उसने कंहा कंहा नोट चलाये और अन्य लोग भी इस काम मे शामिल है इसकी जांच चल रही है फिलहाल युवक पर मामला दर्ज कर लिया है…और पूछताछ जारी है

बाइट-विकास पाण्डेय सीएसपी विदिशा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here