भोपाल। रविवार का दिन सुकून भरा रहा। सुबह सिर्फ धार में 4 पॉजिटिव मिले। इसके आलावा किसी भी जिले में नए मरीज मिलने की खबर सामने नहीं आई। इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में सुबह किसी भी मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई। दूसरी ओर कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सिंग, पैरामेडिकल, हाउसकीपिंग और सिक्योरिटी स्टाफ को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार सेना के विमानों और हेलीकाप्टर ने सलामी देते हुए पुष्पवर्षा की। वहीं सुबह करीब 7:30 बजे लड़ाकू विमानों ने कश्मीर के श्रीनगर से त्रिवेंद्रम के लिए उड़ान भरी। इनमें से एक विमान जयपुर के हवामहल के ऊपर द्ब्रलाईपास्ट करते हुए 11:30 बजे भोपाल के बड़े तालाब पहुंचा यहां 10 मिनट तक फ्लायपास्ट करते हुए रवाना हुआ।
एम्स और चिरायु के ऊपर पुष्पवर्षा
ऐसा पहली बार हुआ कि अस्पतालों के डॉक्टर्स से लेकर सफाई कर्मियों तक को सम्मान देने के लिए सेना के विमानों से पुष्पवर्षा की गई हो। सवा दस बजे एम्स और चिरायु अस्पताल के ऊपर आसमान से पुष्पवर्षा करने पहुंचे हेलीकाप्टर का स्टाफ और कोरोना की जंग जीते लोगों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया।