भोपाल। घर से मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को दी गईं माशिमं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है। वितरण केंद्रों पर सोमवार से कॉपियों में नंबर चढ़ाने के बाद ओएमआर शीट भरकर बोर्ड को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। मॉडल स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि सोमवार को मूल्यांकनकर्ताओं के साथ डिप्टी वेल्यूअर और वेल्यूआर को भी बुलाया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए सभी के लिए अलग-अगल कमरे आवंटित हैं।
अंतिम चरण में सबसे पहले शिक्षक होलोग्राम निकालकर अंकों की एंट्री करेंगे। इसके बाद डिप्टी वेल्यूर कोई भी 10 फीसदी कॉपियां निकालकर उनकी पुन: जांच करेंगे। वहीं, जिन विद्यार्थियों को 90 से अधिक अंक मिलेंगे, उन सभी की कॉपियां फिर से जांची जाएंगी। पुन: परीक्षण के बाद सभी कॉपियों के अंकों की रिटोटलिंग होगी और अंत में रोल नंबर के अनुसार ओएमआर शीट पर नंबर भरे जाएंगे। यह ओएमआर शीट बोर्ड को भेजी जाएगी, जिसके बाद बोर्ड रिजल्ट तैयार करेगा। यह प्रक्रिया अलग-अलग विषयवार पूरे सप्ताह चलेगी।
✍ बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा……….
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए सभी के लिए अलग-अगल कमरे आवंटित हैं।