Home मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कार रोक युवक से लगवाई उठक-बैठक…..

स्पोर्ट्स कार रोक युवक से लगवाई उठक-बैठक…..

मास्क ना लगाने पर यह कार्रवाई की है, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मास्क लगाना अनिवार्य

198
0

इंदौर शहर के बापट चौराहे पर दंड-बैठक लगा रहा यह युवक अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श में सवार होकर सड़क पर निकला था। मास्क नहीं लगाने पर चौराहे पर तैनात जवान ने युवक को उठक-बैठक लगाने की सजा दी। उधर, देर रात युवक ने वीडियो वायरल कर बताया वो भोजन बांटने निकला था, उसके पास कर्फ्यू पास भी था लेकिन नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी। सुरक्षा में तैनात लोगों का कहना है कि मास्क ना लगाने पर यह कार्रवाई की है, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

उधर इस मामले में युवक संस्कार दरयानी का कहना कि मैं अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श में अकेले जा रहा था। इस दौरान चौराहे पर मौजूद नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने मेरी कार रोक ली, जिसके बाद मैंने कार को एक साइड में लगा दिया। कार देखकर ही उनकी बर्ताव बदल गया वो अपनी ड्यूटी का गुस्सा मुझ पर दिखाने लगे। मैं कार में मास्क इसलिए नहीं पहना था क्योंकि मैं उसमें अकेला था।

युवक का कहना है कि इसके बाद उन्होंने मुझ पर कमेट्स किए और फिर उठक-बैठक लगाने के लिए कहा। मैंने उन्हें अपना पास भी बताया जो बाणगंगा पुलिस थाने से जारी किया गया था, पर उन्होंने मुझसे कहा कि इसे कार के अंदर फेंक दो। इसके बाद वो मुझे डंडा दिखाकर वीडियो बनाते रहे और पूरी टीम हंसती रही।

युवक संस्कार दरयानी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हम 10 हजार पैकेट भोजन का वितरण नगर निगम में कर रहे हैं, इसके साथ ही दिन और रात में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी चाय बांटते हैं। फिर भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार हुआ जो ठीक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here