सोनहत- वन विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है ताजा मामला देवगढ़ वन परिक्षेत्र का है जहां कल सुन्दरपुर के एक ग्रामीण का अवैध कब्जा हटाने गये विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीण की बेदम पिटाई कर दी और ग्रामीण को डंडे की नोक पर रखकर खुद उससे ही कब्जा हटवाया और फिर वीडियो बनाया और ग्रामीण के घर में रखा राशन भी लूट लिया तथा जाते जाते पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर चले गए इस मामले पर रेंजर प्रभुनाथ राम ने कहा कि मारपीट नहीं की गई है और क्षेत्र के इंचार्ज महेंद्र पैंकरा का कहना है कि उक्त ग्रामीण झूठा आरोप लगाया जा रहा है बहरहाल ग्रामीण ने परिक्षेत्र सहायक प्रमोद तिवारी, महेंद्र पैंकरा तथा साथ में गये स्टाफ के खिलाफ थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जानकारी के अनुसार अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है विवेचना जारी है, पर बड़ा सवाल है कि एक तरफ तो पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में यदि पीड़ित के द्वारा कब्जा किया भी गया था तो भी इस परिस्थिति में क्या ग्रामीण का घर तोड़ना मारपीट करना सही था और वनभूमि पर कब्जे का मामला क्या इतना बड़ा अपराध था कि मारपीट कर राशन भी लूट लिया गया, बहरहाल सुन्दरपुर, मझारटोला,लटमा के ग्रामीण महेंद्र पैंकरा की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है।
वन परिक्षेत्र देवगढ़ के कर्मचारियों ने ग्रामीण से की मारपीट…….
विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीण की बेदम पिटाई कर दी और ग्रामीण को डंडे की नोक पर रखकर खुद उससे ही कब्जा हटवाया