Home घटना वन परिक्षेत्र सोनहत में सागौन वृक्षों की हो रही अवैध कटाई…..

वन परिक्षेत्र सोनहत में सागौन वृक्षों की हो रही अवैध कटाई…..

सागौन के बहुमूल्य और बेशकीमती वृक्षों की कटाई की गई है

377
0

सोनहत- वन परिक्षेत्र सोनहत में मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर सागौन प्लांटेशन में सागौन के वृक्षों की अवैध कटाई जोरों पर है

इस संबंध में जब वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनहत श्री शिवानंद मिश्रा को जानकारी दी गई तो उनके द्वारा कहा गया की मेरे परिक्षेत्र में कोई भी अवैध कटाई नहीं हो रही है

आप गलत जानकारी दे रहे हैं इस संबंध में जब संवाददाता के द्वारा मौके पर चलकर भौतिक स्थिति देखने की बात कहीं गई तो रेंजर साहब ने कहां की ठीक है चल कर देखते हैं लेकिन इसके बाद दूसरे दिन साहब के द्वारा फोन बंद कर लिया गया

ऊपर की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार सागौन के बहुमूल्य और बेशकीमती वृक्षों की कटाई की गई है और उसमें वन विभाग के द्वारा हेमबरिंग भी नहीं की गई है और इस अवैध कटाई को भी मानने से इनकार कर दिया वन विभाग के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि जल्द से जल्द मौके की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे प्राप्त सूत्रों से जानकारी मिली है किसी तरह भरवाड बीच में भी लाखों रुपए के साल के वृक्षों को काटा गया है अफसोस की बात है कि सागवान प्लांटेशन वन विभाग के कार्यालय से महज एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है और भलवार बीच 5 किलोमीटर की दूरी पर है ऐसे में जब वन विभाग के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध कटाई चल रही है तो दूरस्थ अंचलों का हाल और भी बुरा होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here