Home घटना अन्नदाता को आवश्यक छूट, कृषिकार्यसुचारू रूप से सम्पन्न…

अन्नदाता को आवश्यक छूट, कृषिकार्यसुचारू रूप से सम्पन्न…

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए काम करने वाले मजदूरों को सख्त हिदायत दी

137
0

वशिष्ट टाइम्स समाचार पत्र नरसिंहपुर

न्यूज शिवांक साहू नरसिंहपुर

नरसिंहपुर टोटल लाॅकडाऊन की स्थिति में कृषि कार्यों हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थायों को अपनाये जाने की हिदायतों के साथ कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा अन्नदाता को ढिलाई दी गई है। वर्तमान समय में रवी को समस्त फसलें कटाई गहाई हेतु खेतों में पड़ी हुई हैं। जिसे घर तक लाने हेतु किसान चिंतित था। लेकिन आपात स्थिति में कृषि कार्यों एवं इस हेतु आवश्यक बस्तुओं जैंसे ट्रेक्टर हारर्वेस्टर आदि में आवश्यक मात्रा में डीजल क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध कराये जाने, खेतों में मजदूरों के कार्य करने आदि संबंधी छूट दे दी गई है जिससे अपने खेतों में पड़ी में दिनरात की मेहनत को चिलचिलाती धूप में खिलखिलाते चेहरों के साथ अपना पसीना बहाते घर लाने खुशी खुशी खेतों में पहुंचा।
सर्वसत्य है कि सारी दुनिया उलट-पुलट हो जाये, महामारी अकाल या अन्य कोई त्राहिमाम आपदा आ जाये सारे प्रतिबंध लगा दिये जायें लेकिन हर जीव-जन्तु सहित मनुष्यों को अपने जीवन जीने हेतु तन के भरण पोषण हेतु आवश्यक दाल-रोटी (भोजन) पर हर कानून हर बंधन स्वतः ही निष्प्रभावी हो जाता है। अतः इस हेतु अन्नदाता किसान सारे जग के भरण-पोषण हेतु अपने खून-पसीने को दिन-रात एक करके इस जग-पालन कारी सृष्टि के अभिन्न सत्य को खेतों से समेटकर अपने घर पर संग्रह करता है जिसे सारी दुनिया मे पेटों में पहुंचाया जाता है। बताया जा रहा है कि यह वायरस कमजोर इम्युनिटी सिस्टम वालों को ही संक्रमित करता है। लेकिन सारे सारे नियम-कानून-कायदा या इम्यून सिस्टम को केवल और केवल अन्न की एक मात्र साधन है जो बलिष्ठता प्रदान करता है। विश्व का भरण पोषण कर्ता किसान अपनी फसलों के बचाने हेतु ऐंसों करोड़ों जीव-जंतुओं रोगाणु-जीवाणु, वायरस आदि कों अपने खेतों की मिट्टी में यूं ही दफन करता रहता है। इतना साहसी किसान इस आपदा में कोरोना के विश्वव्यापी भय-बंधनों तोड़कर सरकार की अनुमति से खेतों में पहुंचा है भला कैंसे कोई वायरस इस किसान पर असर कर सकता है?
अन्नदाता के आपदा की स्थिति में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करने कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा ग्राम लोलरी पहुंचे जहां किसानों द्वारा कृषि कार्य की स्थिति का जायजा लिया गया। कृषक चैतन्य पालीवाल द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि ट्रेक्टर और हार्वेस्टर के लिये डीजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए काम करने वाले मजदूरों को सख्त हिदायत दी गई है कि एक- दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर कृषि कार्य किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here