Home घटना अब तक 852 आइसोलेट 57 नए संदेही….

अब तक 852 आइसोलेट 57 नए संदेही….

जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन की टीम सुबह से सक्रिय

158
0

बिलासपुर । जानकार सूत्रों से पता चला है कि मंगलवार को कोरोना के 57 नए संदेही मरीज मिले हैं। इनमें से 19 का सैंपल लिया गया है। मौजूदा स्थिति में जिले में 852 संदेही होम आइसोलेट हैं। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव महिला का अपोलो हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

मंगलवार को भी जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन की टीम सुबह से सक्रिय रही। संदेहियों की सूचना मिलते ही घरों में पहुंचकर उनकी जांच की गई। साथ ही होम आइसोलेट किया गया। शाम तक 57 नए संदेही मिले। इनमें से लगभग 25 में सर्दी-खांसी, बुखार के लक्षण मिले हैं। वहीं, 19 में कोरोना के लक्षण मिले। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है। सभी को 21 अप्रैल तक आइसोलेट रहना होगा। वहीं, रिपोर्ट आने के बाद अन्य तरह से उपचार की व्यवस्था की जाएगी। निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here