वशिष्ट टाइम्स मध्यप्रदेश भोपाल
खबर नरसिंहपुर
नरसिंहपुर। करेली थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी आमगांव बड़ा के अंतर्गत ग्राम बटेसरा में आयोजित बैलबग्घी दौड़ के दौरान बैल अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसे। जिससे दुकान में बैठी 17 वर्षीय सपना रैकवार के ऊपर गर्म तेल की कड़ाही पलट गई और जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई।
पीएफए के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
उक्त हादसे के बाद पीएफए के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर आयोजकों पर कार्रवाई करने की मांग की है। संस्था के जिलाध्यक्ष, जिला मानद पशु कल्याण अधिकारी भागीरथ तिवारी ने बताया कि बैल बग्घी दौड़ पर प्रतिबंध होने के बावजूद उक्त आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण किशोरी मौत के मुंह में जा पहुंची है। उन्होंने दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और घायल को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय अभय हिन्दुस्तानी, अतुल नेमा, गीत गोविंद पटेल, आशीष साहू ,श्रीमति रश्मि दुबे, पीडी नेमा, नीलेश जाटव, दीपक जाटव, राजकुमार चौधरी, महेश जाटव, हरिशंकर ठाकुर, देवेश विश्वकर्मा, पंकज जाटव, इंद्रेश पटेल, शिव सोनी, अशोक सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
पीएफए ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग …….
17 वर्षीय सपना रैकवार के ऊपर गर्म तेल की कड़ाही पलट गई