रायपुर। कोरोना वायरस के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है। वहीं चीन से भारत लौटने वाले यात्रियों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि संक्रमण फैलने से पहले ही उसे रोका जा सके। इधर राज्य में चीन से लौटने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। जहां स्वास्थ्य विभाग पहले ही चीन से छत्तीसगढ़ पहुंचे 17 लोगों को चिन्ह्ति कर जांच कर चुका है। केंद्र से उपलब्ध सूचियों के आधार पर दो दिनों में सात लोगों को चिन्ह्ति किया है। इनमें से पांच लोगों की सैम्पल रिपोर्ट जांच के लिए नागपुर भेजा गया है। इधर चीन से बालोद पहुंचीं एक युवती ने स्वास्थ्य विभाग को सैम्पल देने ने इंकार कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक चीन से आए कुल 25 लोगों की पहचान की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अस्पतालों को सतर्क रखते हुए चीन सहित अन्य देशों से पहुंचने वाले लोगों से भी अस्पताल पहुंचकर जानकारी देने व जांच कराने को कहा जा रहा है। संक्रमण की स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए नागपुर भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आने की बात सामने आई है। जिन लोगों के रिपोर्ट जांच के लिए गए हैं, उनमें से रायगढ़ के दो, अंबिकापुर के एक और जांजगीर चाम्पा के दो लोग हैं। विभाग के पास कई और लोगों के पहुंचने की जानकारी तो मिली है। लेकिन अब तक उन्हें ट्रैस नहीं किया जा सका है।
स्वास्थ्य विभाग ने चीन से पहुंचने वाले जिन लोगों का सैम्पल लिया है उनमें से रायपुर के सबसे अधिक नौ, दुर्ग के पांच, कोंडागांव के तीन, रायगढ़ के दो, अंबिकापुर के तीन, जांजगीर चाम्पा के दो और बालोद की एक लड़की भी शामिल हैं। चीन से बालोद पहुंचने वाली लड़की ने स्वास्थ्य विभाग को सैम्पल देने से इन्कार कर दिया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लड़की की काउंसलिंग करने की बात कही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को चीन व अन्य देशों से आने वाले लोगों की जानकारी देने की अपील की गई है। जिन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्ह्ति किया है, उनकी जांच कर रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेजे हैं। अभी तक कोरोना वायरस के संदिग्ध छत्तीसगढ़ में नहीं मिले हैं।
कोरोना वायरस को लेकर हमारे यहां स्पेशल वार्ड बनाया गया है। इसमें अभी तक किसी भी मरीज की भर्ती नहीं हुई है। अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसी तरह की समस्या आने पर हमारा अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।