Home आस्था तीर्थ विकास मंत्रालय हेमा मालिनी…..

तीर्थ विकास मंत्रालय हेमा मालिनी…..

धर्मों के पवित्र स्थलों विकास के लिए तीर्थ विकास मंत्रालय बनाने की मांग की

213
0

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को लोकसभा की बहस में हिस्सा लेते हुए सभी धर्मों के पवित्र स्थलों विकास के लिए तीर्थ विकास मंत्रालय बनाने की मांग की। सांसद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में जल्द ही कदम उठाएगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सराफा कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार को सोने के आयात में लगने वाले शुल्क को 12.5 फीसदी से  घटाकर 6 फीसदी करना चाहिए। वहीं राजस्थान से आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में फसलों पर हुए टिड्डी दल के  हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल के हमले 700 करोड़ रुपये की फसल का नुकसान हुआ है।

कान्हा की नगरी में ज्वैलरी पार्क स्थापित करने का मुद्दा सोमवार को संसद में गूंजा। सांसद हेमामालिनी ने संसद में कहा कि मथुरा में सोने-चांदी का बड़ा कारोबार है, जिसे एक छत के नीचे पहुंचाने के लिए ज्वैलरी पार्क की स्थापना मुंबई और कोलकाता की तर्ज पर की जाए।

इसके साथ ही इंपोर्ट ड्यूटी कम करके बुलियन कारोबारियों को राहत दी जाए। सांसद ने कहा कि इस कारोबार पर मेक इन इंडिया के तहत काम होना चाहिए, जिससे चांदी की हस्तकला को भी मजबूती मिल सके। वहीं, उन्होंने तीर्थ विकास मंत्रालय भी बनाए जाने की मांग की।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन मथुरा के तत्वावधान में पिछले दिनों बुलियन कारोबारियों ने सांसद हेमामालिनी के साथ कॉफी विद हेमा कार्यक्रम आयोजित किया था। बुलियन कारोबारियों ने सांसद को ज्ञापन देकर ज्वैलरी पार्क की स्थापना की मांग की थी।

इस मामले को अमर उजाला ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार हाथी वाला ने बताया कि बुलियन कारोबारियों से सांसद हेमामालिनी ने ज्वैलरी पार्क का मुद्दा संसद में उठाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया है। मंत्री चिराग अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में गंभीरता दिखाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here