भारतीय रेलवे ने आज यानी 15 जनवरी 2020 को अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें.
रेलवे ने बुधवार को कई ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की हैं, जबकि कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. जिसमें सुपर फास्ट ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियों के साथ कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं
रेलवे ने बुधवार को सुबह 6 बजे तक 456 ट्रेनें रद्द की हैं. जिसमें से 312 गाड़ियों को आज के लिए पूरी तरह कैंसिल किया गया है, जबकि 144 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
इसके साथ ही 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है