छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ध्यान दे…….
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर के सहायक संचालक जन संपर्क विभाग के द्वारा वशिष्ठ टाइम्स संपादक के कार्यालय में किसी भी प्रकार की जानकारीयाँ एवं प्रेसवार्ता की भी जानकारी नहीं दिया जाता जबकी भारत सरकार से 20 वर्षाें से समाचार पत्र पंजीकृत है। क्या बैकुण्ठपुर जनसंपर्क अधिकारी अनुभव विहिन हैं या जानबुझकर द्वेष रखते हैं, मैं जानना चाहता हँू की पोटल को भारत सरकार के नियमानुसार रजिस्टर्ड है क्या छत्तीसगढ शासन के अलावा और राज्यों में चुनाव आयोग चुनाव के दौरान मतगणना में कार्ड का सहमती देता है उपसंचालक के द्वारा किस आधार पर चुनाव की सहमती दे रहा है। सोशल मिडिया को रजिस्टर्ड पत्रकारों से दूर रखना अति आवश्यक है। चुनाव आयोग पोटल एवं सोशल मिडिया को सहमती देता है तो वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र के संपादक पोटल एवं सोशल मिडिया का बहिष्कार करेंगे। इस बात को न मानने पर न्यायालय के सरण में जाने को मजबुर होंगे