Home योजना जियो ने लॉन्च की वाई-फाई कॉलिंग…..

जियो ने लॉन्च की वाई-फाई कॉलिंग…..

आपके पास केवल ऐसा स्‍मार्टफोन होना चाहिए जिसमें वाई-फाई कालिंग की सुव‍िधा हो.

179
0

रिलायंस जियो ने वाई-फाई पर चलने वाली वॉयस और वीडियो कॉलिंग सेवा शुरू की है. इसकी मदद से जियो के कस्‍टमर वाई-फाई नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे. यह काम बिना एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के मौजूदा मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करके किया जा सकता है. कॉल करने के लिए आपके हैंडसेट में वाई-फाई कॉलिंग सर्विस होनी चाहिए. जियो ने अपनी वेबसाइट Jio.com/wificalling पर स्‍टेप-बाय-स्‍टेप गाइड को जारी किया है. यहां आप देख सकते हैं कि अपका डिवाइस कॉलिंग फीचर को सपोर्ट करता है कि नहीं. जियो पिछले कुछ महीनों से इस सेवा का परीक्षण कर रहा था. आइए, यहां जियो वाई-फाई कॉलिंग के बारे में सभी चीजें जानते हैं.

जियो नंबर से कैसे वाई-फाई कॉल करें *फोन सेटिंग को खोलें *वाई-फाई कॉलिंग ऑप्‍शन को देखें *वाई-फाई कॉलिंग ऑप्‍शन को इनेबल करें *देश में कहीं भी वाई-फाई कॉल करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्‍ट करें *आपको वोल्‍ट और वाई-फाई कॉलिंग दोनों को स्विच ऑन रखना चाहिए *आपको ट्रेडिशनल वॉयस कॉल की तरह प्रक्रिया को अपनाना होगा *वॉयस और वीडियो कॉल बिना किसी रुकावट के वोल्‍ट और वाई-फाई के बीच अपने आप स्विच हो सकेगी. इससे कॉलिंग का बेहतर अनुभव मिलेगा.

वाई-फाई कॉलिंग के लिए कौन है पात्र? आपके पास केवल ऐसा स्‍मार्टफोन होना चाहिए जिसमें वाई-फाई कालिंग की सुव‍िधा हो. साथ ही एक्टिव जियो टैरिफ प्‍लान होना चाहिए.

जियो वाई-फाई कॉलिंग के चार्ज क्‍या हैं? जियो के अनुसार, कॉलिंग की सुविधा फ्री है. यह आपके मौजूदा प्‍लान का हिस्‍सा होगी. किसी भी भारतीय नंबर पर कॉल करना मुफ्त होगा. लेकिन, अंतरराष्‍ट्रीय नंबर पर कॉल करने के लिए ‘इंटरनेशनल कॉल’ की दरों पर चार्ज लगेगा. आप रोमिंग के दौरान भी वाई-फाई कॉल कर सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here