नई दिल्ली: विस्तारा एयरलाइंस से आप 995 रुपये में उड़ान भर सकते हैं. कंपनी ने अपनी स्थापना के पांचवें वर्षगांठ के मौके पर खास स्कीम पेश की है. इसके तहत 995 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप टिकट खरीद सकते हैं. कंपनी की इस स्कीम का फायदा 10 जनवरी की मध्य रात्रि तक उठाया जा सकता है. एयरलाइंस कंपनी इस स्कीम के तहत तीनों श्रेणियों (इकोनॉमी, प्रीमियम और बिजनस) के टिकट बेच रही है.
विदेश यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 14,555 रुपये, प्रीमियम क्लास का किराया 19,995 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 35,555 रुपये से शुरू हो रहा है. खास बात यह है कि इस किराया में टैक्स भी शामिल है. 10 जनवरी की मध्य रात्रि तक बुक किए गए टिकट पर आप 25 जनवरी से 30 सिंतबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं.
इस स्कीम के तहत टिकट की बिक्री शुरू कर दी है. 10 जनवरी की रात 12 बजे तक टिकट बुक किया जा सकता है. लेकिन, पहले आओ, पहले पाओ आधार पर टिकट की बिक्री होने से जल्द टिकट खरीदने पर उसके मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसकी वजह यह है कि इस स्कीम के तहत कंपनी सीमित संख्या में टिकट की बिक्री कर रही है. विस्तार एक संयुक्त उद्यम है. इसमें टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी है.
हवाई टिकट 995 रुपये में, 10 जनवरी तक खरीद सकते हैं……
विदेश यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 14,555 रुपये, प्रीमियम क्लास का किराया 19,995 रुपये और बिजनस क्लास