राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में विशाल क्रांति यात्रा का आयोजन किया गया है यह यात्रा दिनांक 18 दिसंबर 2019 दोपहर 1:00 बजे सतधारा बरमान घाट से प्रारंभ हुई ,यात्रा का रात्रि कालीन पढाव कृषि उपज मंडी करेली में हुआ । आज 19 दिसंबर 2019 को दोपहर 12:00 बजे करेली से यात्रा रवानी हुई जिसमें कुछ किसानों ने तो केवल लंगोटी लगाकर और कुछ किसानों ने ऊपर के आधे वस्त्र उतारकर शहर के मुख्य मार्गों से हाथ में झंडे लेकर नारे लगाते हुए विशाल अर्धनग्न प्रदर्शन रैली के माध्यम से शासन प्रशासन की गलत नीतियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन शहर के मुख्य मार्गों से क्रांति यात्रा को निकाला ।
जगह-जगह नगर वासियों ने किसानों के लिए पीने के पानी एवं चाय की व्यवस्था की । पूरी रैली अनुशासनात्मक तरीके से विधिवत दो-दो की पंक्ति मे शहर से निकली क्रांति यात्रा में भगवान बलराम की झांकी , घोड़ों पर विराजमान भगवान बलराम के स्वरूप एवं तिरंगा हाथ में लेकर चल रहे अग्रसर पीछे सभी किसान मजदूर बंधु हाथ में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के झंडे लेकर चल रहे थे , जिसके कारण यात्रा नगर वासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी ।
यात्रा का रात्रि विश्राम कठौतिया में होगा । 20 दिसंबर 2019 को प्रातः कठौतिया से नरसिंहपुर के लिए यात्रा रवानी होगी जिसमें जिला मुख्यालय का घेराव किसानों के द्वारा किया जाएगा ।
यात्रा में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक चौधरी दर्शन सिंह, जिला अध्यक्ष एकम सिंह पटेल , गाडरवारा तहसील अध्यक्ष राव प्रमोद कुमार , प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज सिंह ,जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन कौरव , संभाग अध्यक्ष देवेंद्र पटेल , संरक्षक वसंत खेरौनिया , यशवंत पटेल , मुन्ना भैया , राजेश भैया, तुलसीराम उपरारिया , गिरधारी पटेल , नेपाल सिंह गुर्जर सहित हजारों की संख्या में किसान मजदूर बंधु व कार्यकर्ता बंधु पैदल चल रहे है।