Home अपराध रायपुर में तीन साल में इस साल सबसे अधिक हत्याएं…

रायपुर में तीन साल में इस साल सबसे अधिक हत्याएं…

209
0

रायपुर।Raipur Crime छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत जिले भर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि शहर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या करने से नहीं चूक रहे हैं। मंगलवार को 12 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या से शहर दहल गया। सुबह जहां टिकरापारा इलाके के एक हॉस्टल में घुसकर दो सगी बहनों मनीषा और मंजू सिदार की हत्या कर दी गई, वहीं रात के समय उरला में एक निगरानी बदमाश रूपेंद्र देवांगन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सगी बहनों के हत्यारे 36 घंटे बाद भी गिरफ्त से बाहर हैं। पिछले तीन साल में इस साल सबसे अधिक 80 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। वर्ष 2018 में 47 तो वर्ष 2017 में 54 लोगों की हत्याएं हुई हैं।

चाकूबाजों की बढ़ी धमक

रायपुर में बात-बात पर चाकूबाजी की वारदात हो रही है। शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा, जहां चाकूबाजों की धमक न हो। दो से तीन शिकायत रोज थाने में आ रही है। पिछले दो महीने के भीतर चाकूबाजी की 80 से अधिक छोटी-बड़ी घटनाएं हुई है। दरअसल पुलिस की नियमित चेकिंग व गश्त न होने से अपराधी और असामाजिक तत्व बेखौफ हो गए है।

नशेबाज हावी, बदमाशों का लग रहा जमघट

गली-मोहल्लों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में देर रात तक बदमाशों का जमघट लग रहा है। चाकूबाजी की अधिकतर वारदात को नए नाबालिग और बदमाश अंजाम दे रहे हैं। नाबालिग से लेकर बदमाश युवक नशे की गोली, कफ सिरप, शराब सेवन कर चाकूबाजी कर रहे हैं। लूट, चोरी समेत अन्य गंभीर अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 11 महीने में लूट के 90 और चोरी के 12 सौ से अधिक केस थानों में दर्ज हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here