शहर पुलिस ने शुक्रवार रात थाने में प्रेमी युगल (Love Couple) की शादी कराई (Marriage in Police Station)। थाना परिसर स्थित मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रेमी युगल ने सात फेरे लिए। इस अवसर पर टीआई ललितसिंह डागुर सहित युवक-युवती के परिजन भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार विकास पिता नारायण पाटीदार (25) निवासी अघवन और रवीना पिता दिनेश पाटीदार (24) निवासी घोटया एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों परिवारों के बीच कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था। शुक्रवार को इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने की नौबत बन गई थी। टीआई डागुर ने दोनों परिवारों को समझाइश दी। इसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हुए। टीआई ने कहा कि कई बार ऐसे मामलों में शिकायत के बाद दोनों परिवार खत्म हो जाते हैं। युवक-युवती एक ही समाज के हैं।
रवीना ने कहा कि पारिवारिक कारणों से दोनों में मनमुटाव था। वे बात नहीं कर पा रहे थे। शादी के बाद उन्हें अच्छा लग रहा है। विकास ने कहा कि उन्हें भी खुशी हो रही है। दोनों का कहना है कि मनमुटाव इतना था कि एक ही समाज के होने के बाद भी हमें शादी के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। जब थाने में जाकर हमने अपनी पूरी कहानी बताई तो पुलिस अधिकारी हमारी मदद करने के लिए राजी हो गए और फिर थाने में ही सात फेरों की तैयारियां पूरी कर ली गईं और पुलिसकर्मी इस शादी के गवाह बने। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।