हैदराबाद, 6 दिसंबर 2019। हैदराबाद एनकाउंटर के बाद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस का ज़ोरदार स्वागत कर दिया है। जो खबरें आ रही है वो साबित कर रही हैं कि पुलिस के इस मुठभेड़ के दावे पर कोई सवाल जवाब नही, बल्कि जो हुआ वो शानदार हुआ की मानसिकता ने नागरिकों के ज़ेहन को भर दिया है।
स्थानीय लोगों से मिल रही खबरें बता रही हैं कि, हैदराबाद की जिस जगह पर यह कथित अनकाउंटर हुआ है, वहाँ लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है और यह भीड़ पुलिस ज़िंदाबाद के नारे लगा रही है।कई जगहों पर घरों की छत से नीचे ड्युटी कर रहे पुलिस जवानों पर फूलों की बारिश की जा रही है।तेलंगाना के अलग अलग इलाक़ों से भी इसी तरह की खबरें आ रही हैं.. भीड़ नारे लगा रही है
“पोलिस ज़िंदाबाद.. न्यायम दोरिकिंदी”
विदित हो कि जिस पुल के नीचे महिला पशु चिकित्सक का शव मिला था, हैदराबाद पुलिस के दावे के अनुसार सुबह जबकि आरोपियों से सीन ऑफ़ क्राइम का ब्यौरा जुटाया जा रहा था.. तभी आरोपियों में से एक ने पुलिस पर हमला कर हथियार छिन कर भागने की कोशिश की.. अन्य आरोपी भी आक्रामक होकर हमला करने लगे..आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जिसके बाद चारों आरोपियों की मौत हो गई।हालाँकि मुठभेड़ के अधिकृत ब्यौरे का अभी इंतज़ार है।