Home चुनाव सूरजपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव…

सूरजपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव…

221
0

सूरजपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। भाजपा की मंडल चयन समितियों व जिला चयन समिति की अनुशंसा पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू ने सूरजपुर जिले के नगर पंचयात प्रतापपुर, जरही, भटगांव, बिश्रामपुर तथा नगर पालिका परिषद सूरजपुर के भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा सोमवार देर शाम को कर दी। नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 18 में से पांच वार्डों में सर्वसम्मति नहीं बनने तथा वार्ड में एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण फिलहाल वहां नाम की घोषणा नही की गई है। इन पांच वार्डों के भाजपा प्रत्याशी भी मंगलवार को तय हो जाएंगे। संभागीय चयन समिति की बैठक के बाद पैनल में फंसे नगर पालिका परिषद सूरजपुर के पांच वार्ड पार्षद के नाम घोषित कर दिए जाने की संभावना है।

नपं प्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी-

वार्ड क्रमांक-1 प्रेमचंद जायसवाल, वार्ड क्रमांक-1 मीना खैरवाल, वार्ड क्रमांक- 3 तहरू निशा, वार्ड क्रमांक- 4 रजनी अग्रवाल, वार्ड क्रमांक- 5 सुरेश अग्रवाल, वार्ड क्रमांक- 6 गुलाब मोहन तिवारी, वार्ड क्रमांक- 7 अरविंद जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 8 शंकर नायक, वार्ड क्रमांक- 9 संतोष जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 10 योगेश सिंह, वार्ड क्रमांक- 11 बैजयंती गुप्ता, वार्ड क्रमांक- 12 देवप्रसाद, वार्ड क्रमांक- 13 हरिशंकर गुप्ता, वार्ड क्रमांक- 14 श्याममुनि, वार्ड क्रमांक- 15 अजीत तिर्की।

नपं जरही के प्रत्याशियों की सूची-

वार्ड क्रमांक- 1 सीता कश्यप, वार्ड क्रमांक- 2 विमला राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 3 आलम राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 4 शकुंतला राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 5 बृहस्पति जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 6 धनेश्वर निर्मलकर, वार्ड क्रमांक- 7 सुरेश साहू, वार्ड क्रमांक- 8 मुन्नी देवी पैकरा, वार्ड क्रमांक- 9 दिवाकर सिंह, वार्ड क्रमांक- 10 विनोद राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 11 मीना श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक- 12 योगेश तिवारी, वार्ड क्रमांक- 13 विमला राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 14 सरोज बाला खटकर, वार्ड क्रमांक- 15 रंजन मंडल।

नपं भटगांव के भाजपा प्रत्याशियों की सूची-

वार्ड क्रमांक- 1 रामपाल चेरवा, वार्ड क्रमांक- 2 अमरनाथ पैकरा, वार्ड क्रमांक- 3 परमेश्वरी राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 4 लक्ष्मी महतो, वार्ड क्रमांक- 5 सविता चेरवा, वार्ड क्रमांक- 6 पद्मा जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 7 हीरा सिंह, वार्ड क्रमांक- 8 बालो देवी, वार्ड क्रमांक- 9 उर्मिला राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 10 रघुवीर सिंह, वार्ड क्रमांक- 11 सोनामती राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 12 हरेकृष्णा राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 13 आशीष बाजपेयी, वार्ड क्रमांक- 14 गुरमीत कौर, वार्ड क्रमांक- 15 राजू जायसवाल।

नपं बिश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी-

वार्ड क्रमांक- 1 अमरेश विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक- 2 चांदनी पैकरा, वार्ड क्रमांक- 3 बरखा किस्पोट्टा, वार्ड क्रमांक- 4 प्रकाश कुर्रे, वार्ड क्रमांक- 5 मीरा दास, वार्ड क्रमांक- 6 राजू दास, वार्ड क्रमांक- 7 दीपेंद्र सिंह चौहान, वार्ड क्रमांक- 8 रविंद्र विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक- 9 अमरेश प्रसाद, वार्ड क्रमांक- 10 अंशु बजेठा, वार्ड क्रमांक- 11 अनिता सिंह, वार्ड क्रमांक- 12 अंकुर यादव, वार्ड क्रमांक- 13 नीलम राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 14 शकुंतला सोनी, वार्ड क्रमांक- 15 राजकुमार यादव।

नगर पालिका परिषद सूरजपुर के भाजपा प्रत्याशी-

वार्ड क्रमांक- 1 भागवत सिंह, वार्ड क्रमांक- 2 जियाजुल हक, वार्ड क्रमांक- 4 मुकेश गर्ग, वार्ड क्रमांक- 7 दीपक गुप्ता, वार्ड क्रमांक- 9 धनसाय सिंह, वार्ड क्रमांक- 10 शशि किरण खेस, वार्ड क्रमांक- 11 अजय गुप्ता, वार्ड क्रमांक- 13 राजेश साहू, वार्ड क्रमांक- 14 कांति राजवाड़े, वार्ड क्रमांक- 15 थलेश्वर साहू, वार्ड क्रमांक- 16 संजू सोनी, वार्ड क्रमांक- 17 वर्षा साहू, वार्ड क्रमांक- 18 ललन सोनवानी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। नगर पालिका सूरजपुर के वार्ड क्रमांक- 3, 5, 6, 8 तथा 12 में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इन वार्डों में प्रत्याशियों का नाम पैनल में फंस जाने के कारण संभागीय चयन समिति अंतिम निर्णय लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here