Home चुनाव अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में...

अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में भाजपा ने मारी बाजी …

229
0

अंबिकापुर. नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में भाजपा ने बाजी मार ली है। सोमवार को जिला चयन समिति द्वारा मंडल चयन समितियों की अनुशंसा के बाद भाजपा की ओर से नगर पंचायत लखनपुर व नगर पंचायत सीतापुर के 15-15 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई। नगर निगम अंबिकापुर के 48 वार्डों के लिए भाजपा प्रत्याशियों का नाम मंगलवार को संभागीय चयन समिति की अंबिकापुर में होने वाली बैठक में तय कर लिया जाएगा। संभव है कि मंगलवार देर शाम अथवा बुधवार को भाजपा की ओर से नगर निगम अंबिकापुर के सभी 48 वार्ड के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम अंबिकापुर के 48 वार्डों में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में भी घमासान मचा हुआ है। ती दर्जन से अधिक वार्डों में सिंगल नाम तय हो चुके हैं, लेकिन कई वार्ड पैनल में फंस गए हैं। इन सभी नामों पर मंगलवार को संभागीय चयन समिति की होने वाली बैठक पर विचार किया जाएगा। संभागीय चयन समिति में सभी 48 वार्डों के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम तय कर लिए जाएंगे। सोमवार को मंडल चयन समिति की अनुशंसा के बाद भाजपा जिला चयन समिति ने नगर पंचायत लखनपुर व सीतापुर के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। नगर पंचायत लखनपुर में भाजपा ने पिछले चुनाव में जीतने वाले लगभग एक दर्जन पार्षदों में से पांच को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।

नगर पंचायत सीतापुर के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की सूची-

वार्ड क्रमांक- 1 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड प्रभावती सिंह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 2 संगीता सिंह, अग्रसेन वार्ड क्रमांक- 3 जगदीश अग्रवाल, शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 4 अमीता दास, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-5 इंद्रावती तिग्गा, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-6 सदानंद गुप्ता, डा. अम्बेडकर वार्ड क्रमांक- 7 सुनीता सोनवानी, गुरूघासीदास वार्ड क्रमांक-8 राजू राम लकडा, डा. राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-9 पारसनाथ सिंह, महामाया वार्ड क्रमांक- 10 राकेश गुप्ता, संत कबीर वार्ड क्रमांक- 11 भोला राम मिंज, लरंग साय वार्ड क्रमांक- 12 हरमुनिया पैकरा, आजाद वार्ड क्रमांक-13 अमृता सिंह, सुभाष चंद्र वार्ड क्रमांक- 14 विवेक नामदेव, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक- 15 प्रीति सिंह।

नगर पंचायत लखनपुर के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की सूची-

ब्रम्हदेव वार्ड क्रमांक- 1 उर्मिला खलखो, मां भवानी वार्ड क्रमांक- 2 सावित्री साहू, चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक- 3 दीपा गुप्ता, मां महामाया वार्ड क्रमांक- 4 दिनेश बारी, स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक- 5 कुसमी मझवार, अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक- 6 शमीमउद्दीन, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक- 7 सुरेश साहू, डा. श्यामा प्रसाद वार्ड क्रमांक-8 कविता अग्रवाल, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक- 9 नीलू गुप्ता, सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक- 10 रामनारायण दुबे, कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक-11 बृजकिशोर पाण्डेय, बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक- 12 विकास राजवाड़े, देव तालाब वार्ड क्रमांक- 13 पवन कुमार भुईयां, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक- 14 सुनीता जायसवाल, डा. भीम राव अंबेडकर वार्ड क्रमांक- 15 नरेश सोनवानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here