Home मध्यप्रदेश बच्चों की विसंगति को दूर करने की जरूरत है…

बच्चों की विसंगति को दूर करने की जरूरत है…

195
0

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का कहना है कि हमारे आधुनिक समाज में आज बचपन जैसी कोई चीज नहीं बची है। किस्से कहानी से मिलने वाले ज्ञान, पारंपरिक खेल-कूद और प्रकृति से दूर होने के कारण बच्चों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है। इस विसंगति को दूर करने की जरूरत है। राज्यपाल ने यह बात शनिवार को राजभवन में कार्यक्रम नन्ही खुशियां के तहत राजभवन पहुंचे अभावग्रस्त बच्चों से संवाद के दौरान कही। उन्होंने इस कार्यक्रम को सराहा और कुछ सुझाव भी दिए। इसके पूर्व नन्ही खुशियों का काफिला सुबह सीएम हाउस से शुरू हुआ, जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बच्चों से चर्चा कर उन्हें आशीर्वाद देते हुए सफर को फ्लैग ऑफ किया। सीएम हाउस से निकलकर बच्चे कई स्थानों पर घूमे और फिल्म देखी, हेल्थ चेकअप कराया और बड़े होटल में लंच करने के बाद राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल से संवाद किया, उनके साथ फोटो सेशन किया, चाय-नाश्ता किया और राजभवन का परिसर भी घूमा। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों को एक विशेष दिशानिर्देश पुस्तिका भी भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here