बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम भेदमी में कटे हुए धान की मिसाई के दौरान ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से खलिहान में आग लग गई। किसी तरह फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों का धान जलकर खाक हो गया। ट्रैक्टर और थ्रेसर भी आग सें जल गया। बताया गया कि ग्राम भेदमी के विजय गुप्ता की धान की फसलधान कट कर खलिहान में रखी थी। ट्रैक्टर और थ्रेसर के जरिए धान की मिसाई का कार्य किया जा रहा था। मिसाई के दौरान ट्रैक्टर का साइलेंसर गर्म होने के कारण उसमें से चिंगारी निकलने लगी। इससे धान के बंडल में आग लग गई। देखते ही देखते चारों ओर रखी धान की खरही आग से धू-धू जलने लगी। इसकी चपेट में ट्रैक्टर व थ्रेसर भी आ गया और वह भी जल गया । किसी तरह बलरामपुर नगर पालिका से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और लाखों रुपए का धान जलकर खाक हो गया।