Home शिक्षा अंबिकापुर में चिकित्सा शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

अंबिकापुर में चिकित्सा शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

388
0

सतत्‌ चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) की कड़ी में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में चिकित्सा शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोफेसर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में काम करते वक्त बरती जाने वाली सावधानी पर प्रकाश डाला। मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज करने के मापदंडों की जानकारी दी गई। चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देने के लिए तैयार हो रही नई पीढ़ी को बॉयोसेफ्टी और बायोमेडिकल वेस्टेज के निपटान की जानकारी हो, इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ पैथालॉजी के द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के पुराने भवन के लेक्चर हॉल में सीएमई और पोस्टर कंप्टीशन का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पोस्टर कंप्टीशन में मेडिकल के छात्रों ने निर्धारित विषय वस्तु के आधार पर अपनी अभिव्यक्ति को रंग-पेंट के माध्यम से व्यक्त किया। बॉयोमेडिकल वेस्टेज का सही निपटान नहीं होने से पर्यावरण प्रदूषण और मानव जगत को होने वाले खतरे को सामने लाने का प्रयास मेडिकल के विद्यार्थियों ने किया। डॉ.शंकर और डॉ.विकास ने बॉयोसेफ्टी व बॉयोमेडिकल वेस्टेज पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में सावधानी जरूरी है। सीएमई ‘कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन’ का संक्षिप्त नाम है, इसमें शैक्षिक गतिविधियां शामिल हैं। सीएमई क्रेडिट चिकित्सकों के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कुछ राज्यों को मेडिकल लाइसेंस बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष निर्दिष्ट संख्या में क्रेडिट की आवश्यकता होती है। इस दौरान डॉ.पीआर शिवहरे, डॉ.शैलेंद्र गुप्ता, डॉ.अनुपम मिंज, डॉ.अलका सिंह, डॉ.रंजना, डॉ.माधुरी, डॉ.नीलिमा, डॉ.आभा, डॉ.महाश्वेता, डॉ.राम साहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here