Home समस्या बैंक वाले नहीं ले रहे चिल्लर…

बैंक वाले नहीं ले रहे चिल्लर…

346
0

बिलासपुर।Chhattisgarh News उसलापुर स्थित मंदिर के पुजारी चढ़ावे में आने वाले चिल्लर बैंक द्वारा भी नहीं लेने से नाराज थे। धीरे-धीरे उसके बाद बड़ी संख्या में चिल्लर सिक्के जमा हो गए हैं। जैसे ही पार्षद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की उन्हें सूचना मिली बोरी में सिक्के लेकर वे नामांकन फार्म लेने पहुंच गए। पुजारी का कहना है कि अगर वे चुनाव जीते तो पार्षद पद भगवान के चरणों में अर्पण कर देंगे। इसके बाद उसकी प्राथमिकता सड़क और नाली बनाने की रहेगी। नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार से नामांकन फार्म लेने और उसे जमा करने का दौर शुरू हो गया। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। उनमें एक उम्मीदवार ऐसा भी था जो नामांकन फार्म के लिए बोरी में चिल्लर पैसे लेकर आया था। पंडित निलेश मिश्रा वार्ड क्रमांक 13 के लिए नामांकन फार्म लेने आए थे। उन्होंने अब अपनी अलग अधिकार विकास पार्टी गठित कर ली है। उन्होंने बताया कि वे उसलापुर स्थित मंदिर में पुजारी हैं। जहां लोग चिल्लर चढ़ावे के रूप में देते हैं। रोज बड़ी संख्या में चिल्हर पैसे मंदिर में आते हैं। पुजारी होने के नाते सारे पैसे उन्हें मिलते हैं। इन चिल्हर को वे बैंक में जमा कराने जाते हैं तो वहां कोई नहीं लेता है। ज्यादा कीमत के सामान लेने पर व्यापारी भी नोट ही मांगते हैं। ऐसे में उसके पास बड़ी संख्या में सिक्के जमा हो गए हैं। एक, दो, पांच से लेकर 10 रुपए तक उसके पास सिक्के थे। चुनाव का नामांकन फार्म जमा होने की सूचना मिली तो उसे चिल्लर खपाने का यह एक मौका दिखा। बोरी में सिक्के भरकर वे नामांकन फार्म लेने पहुंच गए। इस दौरान उसके साथ समर्थक भी मौजूद थे। जो सिक्कों को गिनने में उसकी मदद कर रहे थे। इधर बड़ी संख्या में सिक्कों को देखकर नामांकन फार्म देने वाले कर्मचारियों के माथे पर बल आना स्वभाविक था। वे भी इस उम्मीदवार को अंत में आने की सलाह देकर बात टालते हुए दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here