Home चोरी मंगलमूर्ती अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोर घुसे…

मंगलमूर्ती अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोर घुसे…

174
0

इंदौर। Crime in Indore शहर में बुधवार सुबह डकैती की चर्चा चल ही रही थी कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के मंगलमूर्ती अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोर घुस गए। यहां रहने वाले आईटी कंपनी के संचालक और निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर के फ्लैट के ताले तोड़ कर सवा किलो सोना और नकदी चुरा ले गए। पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं। अन्नपूर्णा थाना पुलिस के मुताबिक घटना सरस्वती नगर स्थित मंगलमूर्ती अपार्टमेंट में बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे से 4 बजे की है। दूसरी मंजिल पर रहने वाले दिलीप गुप्ता(35) की साउथ तुकोगंज क्षेत्र में आईटी कंपनी है। पत्नी डॉ. स्नेहा निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनके पड़ोस में योगेश क्षीरसागर रहते हैं जो पीथमपुर की एक कंपनी में इंजीनियर हैं। गुप्ता के मुताबिक वे सुबह ऑफिस आ गए थे। पत्नी भी कॉलेज चली गई थी। दोपहर करीब 4 बजे क्षीरसागर की पत्नी स्मिता का कॉल आया। उन्होंने कहा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही घर आए तो अलमारियां भी टूटी मिलीं। घर में रखे करीब एक किलो सोने के जेवरात और नकदी गायब थी। स्मिता ने पुलिस को बताया कि 3.30 बजे ताला लगा कर काम से गई थी। आधे घंटे बाद लौटी तो दोनों के फ्लैट के ताले टूटे मिले। चोर क्षीरसागर के फ्लैट से भी करीब 300 ग्राम सोने के जेवरात चुरा कर ले गए हैं। दिलीप के मुताबिक जुलाई में साले की शादी थी। तब लॉकर से जेवर निकाले थे। फिर दिवाली आ गई और जेवर लॉकर में रखना भूल गए। पत्नी ने पलंग पेटी, अलमारी में जेवर रखे थे। चोरों ने पूरे घर में छानबीन की और सारे जेवर निकाल लिए। उनमें पिता कैलाश और मां के जेवर भी थे। टीआई सतीश द्विवेदी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में एक कार दिखाई दे रही है, शक है कि चोर इसी से आए थे। मालूम हो कि हाल ही में बसंत विहार और महालक्ष्‌मीनगर में 55 लाख की चोरी हुई थी जिसके आरोपित अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here