शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। 15 दिन में आधा दर्जन से ज्यादा वारदाते हो चुकी है। चोर आए दिन वारदातें कर पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर (कस्तूरबा नगर) में चोरों ने इप्का फैक्टरी के अधिकारी ओपी शर्मा के घर धावा बोला और खिड़की की ग्रिल तोडकर घर में घुसे। परिवार को रूम में बंद कर सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपए ले गए। परिजनों द्वारा शोर करने पर चोर भाग निकले। जानकारी के अनुसार शर्मा मंगलवार रात मकरीब 12.30 बजे परिवार के साथ टीवी देखने के बाद रूम में सोने चले गए थे। रात करीब साढे तीन बजे के घर में कुछ हलचल महसूस हुई तो शर्मा की पत्नी ने शर्मा को उठाया। शर्मा ने उठकर जब रूम से बाहर निकलने की कोशिश की तो पता चला कि बाहर से दरवाजे की कुंडी लगी हुई है। इसके बाद शर्मा ने शोर मचाकर पडोसियो को जगाया। शोर सुनकर उनके घर के सामने रहने वाले रत्नदीप निगम और अन्य पड़ोसी तत्काल निकले। इस दौरान एक चोर खिड़की से कूदकर भागने लगा। पड़ोसियों ने तत्काल शर्मा के रूम का दरवाजा बाहर से खोला और चोर का पीछा भी किया। पड़ोसी के अनुसार चोर ने पीछा करने पर पत्थर फेंका और फिर कॉलोनी के पास स्थित खेत में भाग निकला। चोर ने दो कमरे में रखी अलमारियों के अलावा अन्य सामान बिखेर दिया। चोर हजारों रुपए के सोने- चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रुपए ले गए। बुधवार सुबह औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। परिवार के घर में होने के बावजूद उन्हें कमरे में बंद कर जिस तरह चोरी की वारदात हुई उसके बाद से क्षेत्र के रहवासियों में दहशत है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड भी है उसके बाद भी चोरी की वारदात हो गई।