Home राजनिति कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को प्राप्त हुआ पीसीसी का पत्र…

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को प्राप्त हुआ पीसीसी का पत्र…

214
0

जिले में सत्ताधारी दल की धमक अब दिखाई देने लगी है। मंगलवार को जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक और राजधानी रायपुर तक राजनीतिक हलचल बनी रही । इसी बीच प्रदेशभर के जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को पीसीसी का पत्र प्राप्त हुआ । पीसीसी ने 29 नवंबर तक हर हाल में पार्षद पद के जीताऊ उम्मीदवारों के नामों की सूची मंगाई है। इसके लिए बुधवार से ही बैठकों का दौर प्रारंभ करने की हिदायत भी दी है। मंगलवार का दिन जिले के कांग्रेसी दिग्गजों के लिए सक्रियता भरा रहा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायतों में पार्षद पद के उम्मीदवारों के चयन के संबंध में बैठकों का आयोजन करने कहा है।

जारी पत्र में कहा गया है कि निकाय क्षेत्रों के वार्ड,ब्लॉक एवं जिला चयन समिति की बैठक निर्धारित करने कहा गया है। बैठकों में आपसी रायशुमारी से जीतनेयोग्य संभावित प्रत्याशियों की सूची बनाने व चयन समिति की अनुशंसा के बाद जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा के साथ भेजने की हिदायत दी गई है। पीसीसी ने हर हाल में 29 नवंबर तक सूची भेजने कहा गया है। पीसीसी के निर्देश के बाद जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पास अब तीन दिन ही शेष रह गए हैं। जाहिर है तीन दिनों तक जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक गतिविधियां काफी तेजी के साथ चलेगी । शहर व जिले में कमेटियों की बैठकों का दौर भी प्रारंभ होगा । मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में जिले के दोनों विधायकों व जिला तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अलावा पीसीसी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली । इसमें सत्ता व संगठन को आपस में मिलजुलकर उम्मीदवारों के नाम तय करने की हिदायत दी है।

सीएम ने दोटूक कहा कि प्रत्येक वार्ड से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश करनी है इसमें किसी भी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । हर हाल में चुनाव जीतने की क्षमता वाला उम्मीदवारों के नाम ही सूची में होना चाहिए । सीएम के बाद नगरीय निकाय प्रभारी व विधायक धनेंद्र साहू ने राजधानी रायपुर में जिले के विधायकों शैलेष पांडेय व रश्मि सिंह,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र बोलर के साथ चुनावी चर्चा की । प्रभारी साहू ने वार्ड कमेटियों की बैठक कराने व जीतने वाले उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here