भाजपा को कांग्रेस की ओर से घोषित होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार है। इसके बाद ही वह अपना पत्ता खोलेगी । कुछ इस तरह की चुनावी योजना दिग्गज भाजपाइयों ने बनाई है। प्रदेश भाजपा बुधवार या फिर गुरुवार को उम्मीदवारी चयन के संबंध में चयन समिति की घोषणा कर सकती है। चयन समिति के जरिए ही उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे । पार्षद पद के उम्मीदवारों के चयन के संबंध में प्रदेश भाजपा ने तीन स्तर पर समिति गठित करने का निर्णय लिया है। मंडल,जिला व संभागीय स्तरीय चयन समिति बनेगी। तीनों ही समिति अपने आपमें खास रहेगी । मंडल स्तर पर बनने वाली चयन समिति के माध्यम से ही चुनाव जीतने की संभावना वाले उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे। मंडल चयन समिति जीत की संभावना रखने वाले उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाकर जिला स्तरीय चयन समिति के हवाले करेगी। जिला चयन समिति पैनल की स्क्रीनिंग करेगी ।
जिस दावेदार की जीत की संभावना प्रबल होगी उसके नाम की सिफारिश संभागीय चयन समिति को करेगी। संभागीय चयन समिति उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देते हुए अपनी अनुशंसा के साथ प्रदेश चयन समिति को भेजेगी । प्रदेश चयन समिति द्वारा अधिकृत उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी । प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी की माने तो दो दिसंबर तक नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायत के पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी जाएगी । जाहिर है आने वाले दिनों में भाजपा शिविर में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ेगी साथ ही दिग्गजों के इर्द-गिर्द दावेदारों की भीड़ भी नजर आएगी । नगरपालिका व नगर पंचायत के पार्षदों की टिकट जिला स्तरीय चयन समिति के हवाले कर दिया गया है।
चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों को खोजना,चुनाव लड़ाना और जीताकर नगरपालिका व नगर पंचायत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इसी समिति की रहेगी। प्रदेश भाजपा के रणनीतिकारों ने इसी के तहत जिला चयन समिति को फ्री हैंड करने का निर्णय लिया है। नगर निगम के पार्षद पद के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया लंबी होगी। मंडल चयन समिति से नाम जिला चयन समिति और फिर उसके बाद संभागीय चयन समिति के पास पहुंचेगी। संभागीय चयन समिति नामों का स्क्रीनिंग करेगी । नामों को अंतिम रूप देने के बाद अपनी अनुशंसा के साथ उम्मीदवारों की सूची प्रदेश चयन समिति के हवाले करेगी । पूर्व मंत्री व नगरीय निकाय चुनाव प्रदेश प्रभारी अमर अग्रवाल के सिविल लाइन स्थित बंगले में पार्षद पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की भीड़ जुटने लगी है। आलम ये कि सुबह 10 बजे से देर रात तक बंगले के परिसर और बाहर लोगों का जमावड़ा लगने लगा है। दावेदार संभावना टटोलने के साथ ही लॉबिंग भी करते नजर आ रहे हैं।