रायपुर। डिजिटल होते भारत में अब पासपोर्ट बनवाना बहुत आसान हो गया है। पहले जैसा सिस्टम नहीं रहा कि किसी जानकार से लंबा-चौड़ा फार्म भरवाओ, तमाम कागजात लगाकर घंटों लाइन में लगकर जमा करो। अब आवेदन के लिए विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। आवेदन करते समय फर्जी वेबसाइट से बचें, अन्यथा चक्कर लगाते रहेंगे और पैसा भी जाएगा। ऑनलाइन आवेदन सिर्फ डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पासपोर्टइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर करें और घर बैठे 25 से 30 दिन के अंदर पासपोर्ट पाएं।
पासपोर्ट की अवधि दस वर्ष की होती है। नवीनीकरण के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। पासपोर्ट की फोटो कॉपी, शुल्क जमा करने पर रिन्युवल हो जाएगा।
सुधरवा सकते हैं, इसके लिए मौजूदा पते वाला आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है।
नया पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पासपोर्टइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, लेटेस्ट बैंक पासबुक की कॉपी के साथ 1500 रुपये शुल्क लगेगा। सभी प्रक्रिया होने के बाद 20 से 25 दिन में घर के पते पर पासपोर्ट पहुंच जाएगा।
आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। विभाग का चक्कर लगाने के बजाय घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर से आवेदन किया जा सकता है। दस्तावेजों की जांच के लिए विभाग में जाना होगा, जो आवेदक के बगैर नहीं हो सकता है। इसलिए नियम, शर्तों को ध्यान से पढ़कर वेबसाइट पर आवेदन करें।
पासपोर्ट बनाने के समय आवेदक के माध्यम से दी जा रही जानकारी की पड़ताल करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए पासपोर्ट विभाग में एक सिस्टम तैयार किया गया है, जिसका सभी को पालन करना होता है। इस सिस्टम के तहत पुलिस दस्तावेजों की जांच करती है। इसके लिए प्रति रिपोर्ट उन्हें 150 रुपये दिए जाते हैं। उनके लिए 21 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने का प्रावधान है।
पासपोर्ट बनाने के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है। पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र है। इसके अलावा पासपोर्ट बनाने का कोई माध्यम विभाग से जुड़ा नहीं है। इसलिए किसी के झांसे में न आकर सिर्फ वेबसाइट से आवेदन करें।