एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से लाखों उड़ाने के मामले में बिलासपुर में पकड़े गए गिरोह के चार बदमाशों ने रायपुर समेत रेंज के सभी जिलों में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। इस गिरोह ने सात राज्यों के हजारों खातारकों के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर, डुप्लीकेट कार्ड बनाकर लाखों रुपये खाते से उड़ाए हैं। गिरोह के मास्टरमाइंड ने पूछताछ में बिलासपुर के साथ रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, महासमुंद, मतरी और गरियाबंद जिले के सौ से अधिक लोगों से ठगी करना कबूल किया है। सरगना अपने साथियों के साथ फेरीवाला बनकर रहता था। इसकी आड़ में वह शहर के बाहरी इलाकों में स्थित एटीएम बूथ में स्कीमिंग मशीन लगाकर ग्राहकों के एटीएम कार्ड को क्लोन कर लेता था।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिले में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों के खाते से रकम पार होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। बिलासपुर पुलिस की टीम ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके पास से नकदी, बाइक, मोबाइल व दर्जनों डुप्लीकेट एटीएम कार्ड बरामद किया। गिरोह का मास्टर माइंड अमित साहा, टीपू सुल्तान बिलासपुर के तालापारा व मसानगंज में किराए के मकान में रहकर फेरी वाला बनकर घूमता था ताकि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस की जांच में पता चला कि गिरोह के दो सदस्य बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी सक्रिय है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के एटीएम बूथों में स्कीमिंग मशीन लगाकर एटीएम कार्ड का डेटा चुरा लेते थे फिर कार्ड क्लोनिंग करके डुप्लीकेट कार्ड तैयार कर पैसे निकाल लेते थे। पकड़े गए गिरोह ने प्रदेश के 41 खातेदारों के करीब चार लाख रुपये डुप्लीकेट एटीएम कार्ड से उड़ाए हैं। दूसरे राज्यों के 43 खाताारकों के 15 लाख रुपये एटीएम क्लोनिंग कर निकाले गए हैं। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
गिरोह के लोग डुप्लीकेट एटीएम कार्ड से दूसरे राज्यों में जाकर पैसा निकालते थे। जबकि दिगर प्रदेश के खाताधारकों के खाते से रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य जिलों के एटीएम बूथ से लाखों रुपये निकाले हैं। पुलिस टीम ने मूलत झारखंड राज्य के साहेबगंज जिले के कासीम बाजार, राजमहल निवासी सरगना अमित साहा (34), हाथीबाड़ी, राउरकेला (ओडिशा) के मोहम्मद इकराम (25) और टीपू सुल्तान उर्फ सुल्तान अली (24), बांदा (उप्र) के लक्की उर्फ अंजार खान (34) को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जबकि नवागांव, हाथीबाड़ी (सुंदरगढ़-ओडिशा) के मोहम्मद इजाज खान, छोटू उर्फ इब्राहिम, गया बिहार के शमीमुल्ला उर्फ राजू उर्फ इमाम. नवादा, बिहार के कुंदन कुमार सिंह और अमन कुमार सिंह फरार हैं। रविवि परिसर स्थित एसबीआइ के एटीएम बूथ से माइनिंग कंसलटेंसी का काम करने वाले सुनीत बाजपेयी के खाते से शातिर ठग ने 18 हजार रुपये का आहरण किया था।
जबकि एटीएम कार्ड सुनीत के पास ही पास था। न ही उनके पास किसी का फोन आया और न किसी को कार्ड का गुप्त कोड बताया था फिर भी खाते से पैसे निकल गए। एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर गिरोह ने पैसा निकाला था। आरंग थाना क्षेत्र के अटल बिहार कालोनी निवासी गुलाब सिंह बिंद के खाते से 20 बार में करीब 50 हजार रुपये का ऑनलाइन आहरण कर लिया गया था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच की गई। जांच में खुलासा हुआ कि एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर ठग ने खाते से पैसे उड़ाए हैं।