रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों को ट्रेनिंग देने वाला मास्टर ट्रेनर दीपक उर्फू चंदू को केरल एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। चंदू मूलतः बीजापुर जिले के मनकेली के रहने वाले हैं। वह लंबे अर्से से नक्सलियों को प्रशिक्षण दे रहा था। छत्तीसगढ़ में खतरनाक नक्सल ट्रेनिंग देने के बाद देश के अन्य राज्यों में उसकी मांग बढ़ी थी। वह इन दिनों केरल, तमिलनाडु क्षेत्र में सक्रिय था। जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सल आपरेशन के दौरान धर दबोचा। केरल से गिरफ्तार करने के बाद तमिलनाडु की एसटीएफ ने छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क करके उसके संबंध में जानकारी मांगी है। वह इस समय केरल के जेल में बंद है। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ लाए जाने की तैयारी की जा रही है। गिरफ्तार माओवादी डी के एस जेड सी का सदस्य बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह बस्तर के माओवादी कैंप में मुख्य ट्रेनर के रूप में काम करता था। बताया जा रहा है कि अब बस्तर से भी पुलिस की टीम जांच करने जाएगी। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार केरल और तमिलनाडु बार्डर पर आनाकट्टी के पास से उसे तमिलनाडु एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली दीपक उर्फ चंदू की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी । पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदू ने छत्तीसगढ़ में कई खूंखार नक्सलियों को ट्रेनिंग दी थी। अब वह दूसरे राज्यों में भी ट्रेनिंग देने का काम कर रहा था । इस बीच नक्सल आपरेशन के दौरान एसटीएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की एसटीएफ ने मन चाकड़ी इलाके में सर्चिंग आपरेशन चलाया।
वहां चंदू के छुपे होने की सूचना मिली थी, लेकिन आरोपी चंदू वहां से फरार हो गया था। इसके बाद लगातार पीछा करने पर आनाकट्टी के पास से उसे दो दिन पहले सोमवार 11 नवंबर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करके न्यायालय ले जाते समय चंदू ने नक्सल समर्थन में नारे भी लगाए। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया गया है। केरल से गिरफ्तार नक्सली ट्रेनर दीपक उर्फ चंदू को छत्तीसगढ़ पुलिस रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए तमिलनाडु पुलिस के साथ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताया गया है कि वह बस्तर में लंबे समय से सक्रिय था। रिमांड पर लेकर पूछताछ करने से पुलिस को नक्सलियों के संबंध में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है।