जनजीवन रहा रोज की तरह सामान्य
नरसिंहपुर, 10 नवम्बर 2019. अयोध्या मामले के निर्णय को लेकर एवं ईद मिलाद उन नवी के त्यौहार पर शहर एवं जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन लगातार मुस्तैद रहा। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकन सिंह सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी लगातार भ्रमण करते रहे और स्थिति का जायजा लेते रहे। शहर में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पल- पल की गतिविधियों पर नजर रखी गई। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मी, पुलिस के वाहन, मोबाइल पार्टियां लगातार भ्रमण करती रहीं।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिला अधिकारियों को स्पेशल ऑफीसर ऑन ड्यूटी के लिये नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में हनीफिया मस्जिद, नगर पालिका चौराहा, गुलाब चौराहा, हजरतगंज, नया बाजार, खेरी नाका, राम मंदिर, अष्टांग चिकित्सालय तिराहा, मुशरान पार्क सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में ड्यूटी लगाई गई। नागरिकों की आपसी समझदारी और प्रशासन की सूझबूझ से की गई व्यवस्थाओं से जिले में जनजीवन सामान्य रहा। रोज की तरह यात्री वाहन, दुकानें, पेट्रोल पंप, अस्पताल आदि खुले रहे और कहीं से भी किसी अप्रिय खबर तक नहीं है। पूरे शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही।