Home जुर्म सात वर्षीय बच्ची अगवा…

सात वर्षीय बच्ची अगवा…

102
0

इंदौर। सात वर्षीय बच्ची को अगवा कर फरार हुए सिरफिरे को पुलिस ने रविवार दोपहर सागर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की लेकिन उसे बस स्टैंड से पकड़ लिया गया। सदर बाजार टीआई अजय वर्मा के मुताबिक, साउथ गाडराखेड़ी निवासी एक फैक्टरी के कर्मचारी की सात वर्षीय बच्ची का किराए के मकान में रहने वाला संतोष पिता नन्नोवीर पटेल ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया था। बच्ची के परिजन ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसी इमारत में रहता था जिसमें वे रहते हैं। उसने पहले बच्ची को दूध लेने भेजा और बहला-फुसलाकर ले गया।

कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस शनिवार रात सागर पहुंची और रहली से कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया। संतोष के साथ सागर की एक लड़की भी रहती थी। दो दिन पहले वह कहीं चली गई। पूछताछ के दौरान जब यह जानकारी मिली तो पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू की कि कहीं आरोपित बच्ची को सागर तो नहीं ले गया है। उधर, बच्ची के परिजन ने भी सागर में रहने वाले रिश्तेदारों की मदद ली। बस स्टैंड व आसपास तलाशना शुरू किया। एसपी (सागर) अमित सांघी ने भी गोपालगंज थाने की पुलिस को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर छानबीन में लगा दिया। रविवार दोपहर में बस स्टैंड पर एक सिपाही ने संतोष को बच्ची के साथ देखा तो संतोष भागने लगा। सिपाही ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया। वहां बच्चे के रिश्तेदारों ने भी उसे देख लिया था।

टीआई के मुताबिक, आरोपित ने कहा कि वह बच्ची को घुमाने लेकर गया था। बच्ची रास्ते में रोई तो धमकाया और चुप कर दिया। कनाड़िया थाना क्षेत्र में नौवीं की छात्रा से चार मनचलों ने अश्लील हरकत की। कमेंट्स करते हुए घर तक आ गए और बाहर खड़े होकर गालियां दीं। मां ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की और हाथ पकड़कर रिक्शा में खींच लिया। पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम कनाड़िया रोड पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस ने डायमंड कॉलोनी निवासी छात्रा की शिकायत पर बापू गांधीनगर निवासी सौरभ सोलंकी, किशोर शाक्यवार, राज और कालू निवासी देवास नाका के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा के मुताबिक, वह कोचिंग से लौट रही थी। सौरभ ने बात करने के लिए रोका। वह नजरअंदाज कर घर आने लगी तो मौर्या गार्डन के समीप रोक लिया। आरोपित घर तक आ गए और गालियां देने लगे। पड़ोसी युवक ने मां को कॉल कर घटना बताई और घर बुलाया। मां ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो आरोपितों ने विवाद किया और मारपीट करते हुए रिक्शा में बैठाने की कोशिश की। राहगीरों ने डायल-100 को कॉल किया और पूरी घटना बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here