Home घटना दस वर्षीय बालक पर भालू का हमला…

दस वर्षीय बालक पर भालू का हमला…

251
0

बलरामपुर जिले के ग्राम चांदो निवासी दस वर्षीय गुदुल पर भालू ने हमला कर दिया। बांया हाथ भालू के जबड़े में होने के बाद भी वह हिम्मत नहीं हारा और दाहिने हाथ से पैर में पहने चप्पल को भालू के जबड़े में डाल दिया, जिससे भालू उसके हाथ को छोड़ दिया। मामला बलरामपुर जिले के चांदो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरडीहकला का है। जानकारी के मुताबिक गुदुल पिता लूदे ग्राम बोदीटोला सामरी में अपने मामा के घर में रहकर तीसरी कक्षा की पढ़ाई करता है। सुबह उठकर वह अपने मामा के घर के पास जंगल में शौच के लिए गया था।

घर लौटते वक्त जंगल में ही एक भालू से उसका सामना हो गया। भालू उसके बाएं हाथ के बाजू को जबड़े में जकड़ लिया। इसके बाद भी वह हौसला नहीं खोया और पैर में पहने चप्पल को निकालकर भालू के जबड़े में डालकर शोर मचाने लगा, जिससे भालू उसके हाथ को छोड़ दिया और जबड़े में चप्पल दबाए भाग निकला। भांजे के चिल्लाने की आवाज सुनकर मामा झिरगा घटनास्थल पहुंचा और लहूलुहान गुदुल को उठाकर घर ले लाया। घायल बालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदो लाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है। लेकिन परिजन इस घटना के बाद परेशान है। बैरडीहकला ग्राम पंचायत, वनपरिक्षेत्र कुसमी अंतर्गत आता है। समाचार लिखने तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी पीड़ित की सुध लेने नहीं पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here