अयोध्या. भारत की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों में 70 सालों से जो विवाद चल रहा था जिसमें दिन प्रतिदिन सुनवाई चलता रहता था, दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के द्वारा अपनी-अपनी दलीलें पेश की गयीं। न्यायाधीशपति की पीठ में 5 जजों की एक कमेटी बनाकर जिसमें मुख्य न्यायाधीशपति रंजन गोगोई, न्यायमुर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण एवं न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर के द्वारा 40 दिनों तक दिन-प्रतिदिन सुनवाई होती रही। उच्चतम न्यायालय द्वारा सभी तथ्यों को देखते हुए अपनी 5 जजों की पीठ द्वारा आज दिनांक 09/11/2019 को दोनो पक्षों में सद्भावना से फैसला सुनाया गया। एवं दोनों पक्षों के द्वारा आदेश को स्वीकार किया गया। वशिष्ठ टाइम्स परिवार इस न्याय के लिए आभार व्यक्त करते हैं।